बीते शनिवार को भारत-पाकिस्तान (India VS Pakistan) का मैच बेहद दिलचस्प रहा. भारत ने 191 बना कर 7 विकेट से जीत हासिल की. अब इस जीत को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor), सनी देओल (Sunny Deol) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर भारत की टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
अजय ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, 'बेस्ट बॉलिंग का अटैक, बेस्ट बैटिंग लाइन-अप, हमारे पास यह सब है! विश्व कप ट्रॉफी... हम आ गए हैं.' करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारत का हौसला बढ़ाया, बधाई हो टीम इंडिया...हमें आप पर गर्व है.'
वहीं आयुष्मान खुराना ने इंडिया टीम की ब्लू टीशर्ट के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'खेल के हर पहलू में दबदबा,अच्छा खेला टीम इंडिया.' इनके अलावा सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद आज क्रिकेट के मैदान में गदर मचादिया हमारे मेनइनब्लू ने, पूरे देश को बहुत-बहुत बधाई.'
रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अहमदाबाद में शेर दहाड़ चुके हैं...जय हिंद!आज क्या अद्भुत जीत है.'
ये भी देखें : ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचीं Anushka Sharma, हाई सिक्योरिटी के साथ आईं नजर