कमल हासन (Kamal Haasan) की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा 'इंडियन 2' (Indian 2) की शूटिंग गंडिकोटा में तेजी से चल रही है. बुधवार को शूटिंग स्पॉट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई और जिसमें देखा जा सकता है कि कमल सेट पर शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से निकल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल रोजाना हेलीकाप्टर से सेट पर पहुंच रहे हैं. हासन का अपनी स्टाइलिस्ट अमृता राम के साथ एक हेलिकॉप्टर पर सवार होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ट्विटर पर एक फैन वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कमल हासन हेलीकॉप्टर से रोजाना तिरुपति से गंडिकोटा के लिए प्रतिदिन शूटिंग स्थल पर पहुंच रहे हैं.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने खुद को बताया संवेदनशील और समझदार, बोलीं- मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं
हाल ही में, 'इंडियन 2' लेखक बी जयमोहन ने खुलासा किया था कि कमल परियोजना पर खुद को भूखा मार रहे हैं. क्योंकि वो इन दिनों काम के समय सिर्फ जूस पी रहे हैं. कमल हासन के अलावा, 'इंडियन 2' में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह हैं.