कमल हासन की फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म 'इंडियन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें कमल 28 साल बाद वापस स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में लौटे हैं. इस ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ भी अहम रोल में नजर आ रहे है. फिल्म को डायरेक्ट शंकर ने किया वहीं फिल्म को म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दी है.
'इंडियन 2' के ट्रेलर में कमल हासन को अपने सिग्नेचर वर्मा कलाई मार्शल आर्ट के साथ आधुनिक स्टंट करते हुए दिखाया गया है, साथ ही भ्रष्टाचार पर केंद्रित एक बेहतरीन कहानी भी नजर आ रही है. फिल्म की कहानी वीरसेकरन सेनापति नामक एक स्वतंत्रता सेनानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिस्टम में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की हर संभव कोशिश करता है.
'इंडियन 2' इस साल बड़ी रिलीज फिल्मों में से एक होगी. काजल अग्रवाल प्रमुख महिला की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का प्रमोशनल इवेंट पूरे जोरों पर है, ट्रेलर आज तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म की रिलीज की तारीख 12 जुलाई, 2024 तय की गई है.