एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह का स्वागत किया है.
उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी पोस्ट की और विजेंदर को बधाई दी. तस्वीर में विजेंदर स्टार कास्ट सलमान खान, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल के साथ बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हमारे बॉक्सर भाई, 'किसी का भाई किसी की जान' में आपका स्वागत है'.
ये भी देखें : Sherlyn Chopra ने लगाया Salman Khan पर आरोप, कहा- Sajid Khan के सर पर Salman का है हाथ
विजेंदर फिल्म में क्या भूमिका निभाएंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, साउथ एक्टर वेंकेटेश्वर और राणा दग्गुबाती नजर आएंगे. सलमान ने इसी साल इंडस्ट्री में 34 साल पूरे कर लिए है.