Indian Idol 13 Winner: मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' का खिताब ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने अपने नाम किया. जबकि देवोस्मिता राय फर्स्ट रनर-अप रहीं. यूपी के अयोध्या में रहने वाले ऋषि शुरुआत से ही अपनी मीठी आवाज के जरिये लोगों का दिल जीतते आए हैं. शुरुआत से ही उन्होंने अपने गानों से दर्शकों और जज दोनों का दिल जीता है.
इंडियन आइडल 13 के फिनाले में छह कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यह कॉम्पटीशन सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, ऋषि सिंह, चिराग कोतवाल, बिदिप्त चक्रवर्ती और देवोस्मिता राय के बीच रहा.
ऋषि सिंह ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार भी अपने नाम की. इसके अलावा ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल हुआ है. 'इंडियन आइडल 13' को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे थे. वहीं आदित्य नारायण होस्ट रहे.