फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) नजर आएंगे.
अब इस सीरीज को लेकर भारती और हर्ष के पोडकास्ट में रोहित शेट्टी ने कहा कि उनके वेब शो में कोई अश्लील सीन नहीं है, क्योंकि वे भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और अपने मुख्य दर्शकों को असहज नहीं करना चाहते हैं.
पॉडकास्ट में रोहित ने कहा कि इंडियन पुलिस फोर्स में सिवाय कुछ एपिसोड्स के अपशब्द भी नहीं हैं. निर्देशक ने बताया कि कुछ ऐसे सीन हैं जहां पुलिस के किरदारों के लिए उस तरह से बोलना जरूरी था. इसके अलावा इसमें कोई अश्लीलता नहीं है. हमारी भारतीय संस्कृति अलग है. हमारे बीच अभी भी बहुत सम्मान है और हम इसके लिए जाने जाते हैं. जो लोग ऐसा कुछ बना रहे हैं, वे कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे अपनी कोर ऑडियंस को असहज नहीं करना चाहता हूं.
जब भारती सिंह ने पूछा कि उन्होंने परिवार-अनुकूल फिल्मों के महत्व को कैसे सीखा, रोहित ने बताया कि एक बार जब वे हवाई अड्डे पर थे, तो एक महिला उनके पास आई और चेन्नई एक्सप्रेस बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। महिला ने उन्हें बताया कि उनकी ढाई साल की बेटी है और उन्हें जब दिन में घर के कामों से फुर्सत नहीं मिलती है, तब वे अपनी बेटी को व्यस्त रखने के लिए चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म चला देती हैं.
ये भी देखें: Animal की सक्सेस पार्टी सजी कई दिग्गज सितारो से, Ranbir Kapoor ने फैमिली के साथ ली एंट्री