तेलुगु एक्टर डॉ. राजशेखर की 2019 में आई फिल्म 'कल्कि'एक बार फिर मजेदार वजहों से चर्चा में आ गई है.एक फिर से चर्चा में है. हाल ही में, 'कल्कि' के कई शो हाउसफुल हो गए, क्योंकि प्रभास के फैंस ने इस फिल्म को 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म समझ लिया.
दरअसल ये गड़बड़ी हुई टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो की वजह से क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने प्रभास स्टारर फिल्म के बजाय राजशेखर की फिल्म के लिए बुकिंग खोल दी.
गौरतलब है कि प्रभास और नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर राजशेखर ने एक्स ऐप पर मजाकिया अंदाज में इस गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस घालमेल से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
कथित तौर पर, राजशेखर की 'कल्कि' के लगभग 20 शो बिक गए. राजशेखर ने लिखा, 'नाकु असलु सम्मंधम लेधु (मेरा कोई संबंध नहीं है. मजाक से हटकर... प्रिय प्रभास, नाग अश्विन, वैजयंतीफिल्म्स और बाकी शानदार कलाकारों और क्रू को शुभकामनाएं! आप इतिहास रचें और फिल्म उद्योग को एक कदम आगे ले जाएं .