International Emmy Awards 2023: हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 के लिए नॉमिनेटेड लिस्ट का एलान हो चुका है. इस बार इसमें 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 नॉमिनेटेड व्यक्ति शामिल हैं. नॉमिनेट होने वालों में तीन भारतीय सितारे शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास शामिल हैं.
शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीज़न 2' में उनके शानदार अभिनय के लिए 'बेस्ट परफॉरमेंस बाई ऐन एक्टर' श्रेणी में नामांकित किया गया है.
जिम सर्भ को SonyLIV की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में उनके किरदार के लिए 'बेस्ट परफॉरमेंस बाई ऐन एक्टर' श्रेणी में नामांकित किया गया है.
वहीं वीर दास को उनकी नेटफ्लिक्स कॉमेडी 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नॉमिनेट किया गया है. निर्माता एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स गाला में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा. ये प्रोग्राम 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में होने वाला है.
ये भी देखें : Waheeda Rehman ने फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित किया 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार', 'व्यक्ति को समर्पण के...'