International Women’s Day: आलिया भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. दरअसल उन्होंने हार्ट शेप का सॉफ्ट टॉय शेयर किया है.
जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी लिटिल विमिन ने यह मेरे लिए बनाया है और मैं ये आप सब लोगों के साथ शेयर कर रही हूं. सभी महिलाओं को हैपी विमिन्स डे. खुद को सेलिब्रेट करने के लिए आज और जिंदगी भर हर दिन एक मिनट निकालिए.'
लोगों ने उठाया सवाल
पोस्ट देखकर लग रहा है कि यह हार्ट राहा ने बनाया है. उनकी इस पोस्ट पर लोग हैरानी के साथ सवाल पूछ रहे हैं कि एक साल चार महीने की राहा ये कैसे कर सकती है? एक यूजर ने लिखा, राहा को सिलाई आती है क्या? 2 साल की बच्ची ऐसा कैसे कर सकती है, क्या कोई एक्सप्लेन कर सकता है, मैं बस उत्सुकतावश पूछ रही हूं. वहीं एक और यूजर ने लिखा, कुछ भी... हां भाई सिलेब्रिटी हैं तो कुछ भी पोस्ट कर दे सब बढ़िया है.'
एक यूजर ने कमेंट किया, इतनी छोटी बच्ची कैसे बना सकती है ये यार कुछ भी मत फेंको. एक और कमेंट है, क्यूट हैले किन लिटिल वुमन कौन है?'
आलिया का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने मायोसिटिस के दौरान खुद से नफरत और कम आत्मविश्वास पर की बात