International Yoga Day: आज 21 जून को पूरा देश योग दिवस मना रहा है. इस खास मौके बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ सुबह-सुबह मुंबई में योग करने नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से से भी योग करने की अपील की है. उन्होंने फैंस से कहा कि योग करना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एनवायरनमेंट को स्वच्छ रखने के लिए काम करना चाहिए.
बता दें भारत समेत विश्व के कई देश आज हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. यही कारण है कि दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस मनाया जाता है.
ये भी देखिए: Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने दामाद जहीर पर लुटाया प्यार, शादी की तैयारी में जुटा दोनों परिवार