एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर अयोध्या में बने नए भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण आया है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. 22 जनवरी, 2024 को ये ऐतिहासिक दिन निर्धारित किया गया है. इसकी झलक शेयर करते हुए कंगना ने 'राम सिया राम' गाना भी लगाया. आमंत्रण पत्र की झलक काफी शानदार लग रही है.पहले पन्ने पर भगवान राम का चित्र साफ सुशोभित हो रहा है.
कंगना अक्सर सनातन को लेकर बोलती रहती है. उन्हें धार्मिक स्थलों पर पूजा के लिए भी कई बारक स्पॉट किया जाता है. इस शुभ अवसर पर कई एक्टर्स, बिजनेसमैन और राजनेताओं सहित तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन, रजनीकांत, प्रभास से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक कई ऐसी नामचीन हस्तियां हैं, जिनका नाम इनविटेशन लिस्ट में शामिल है.रिपोर्ट्स के अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3,000 वीआईपी शामिल हैं.
बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें आखिरी बार उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' में देखा गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा एक्टर जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' से धमाका करती नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भुमिका में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Fighter teaser: ड्यूटी पर जाने को तैयार दिखें Hrithik Roshan और Deepika Padukone, फैंस की बढ़ी दीवानगी