एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने आईपीएल मैच को खूब एन्जॉय किया. कोलकाता नाइट राइ़र्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला मजेदार था, जिसमें बाजी किंग खान की टीम 'KKR' ने मारी.
जीतने की खुशी जितनी शाहरुख खान के फैंस को हुई, उससे कहीं ज्यादा खुशी अब सोशल मीडिया पर लोग किंग खान के उस जेश्चर से खुश हुए, जो उन्होंने मैच खत्म होने के बाद देखा.
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में किंग खान को VIP सेक्शन की सीटों और फर्श से फेंके गए केकेआर के झंडे उठाते और कुछ अपने बॉडीगार्ड को सौंपते नजर आए हैं.
वहीं फैंस ने शाहरुख के लिए चीयर किया तो एक्टर ने जवाब में फ़्लाइंग किस दिया. मैच के बाद शाहरुख ने क्रिकेट पिच पर खिलाड़ियों और फैंस से भी मुलाकात की. मैच में शाहरुख की बेटी सुहाना खान और छोटा बेटा अबराम भी मौजूद थे.
ये भी देखें:ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने Salman Khan के लिए PM Modi से की अपील, एक्टर ने दिए ये निर्देश