चेन्नई में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है. इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत 'सारे जहां से अच्छा' से हुआ. अक्षय और टाइगर ने साथ में कई गानों पर परफॉर्म किया, फिर सोनू और AR रहमान ने मिलकर 'मां तुझे सलाम' गाना गा कर पूरे स्टेडियम में मौजूद लाखों लोगों में जोश भर दिया.
अक्षय ने 'हरे राम हरे राम' , 'बाला' और 'देसी ब्वॉयज' समेत कई गाने पर सोलो परफॉर्म किया, वहीं टाइगर ने भी अपनी कई फिल्मों के गाने पर परफॉर्म किया. वहीं दोनों साथ में डांस करते हुए अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन करते नजर आए.
फिर सोनू निगम ने देशभक्ति गाने सारे जहां से अच्छा गाना गा कर सोलो परफॉर्मेंस दी, फिर कुछ ही पल में ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान ने सोनू के साथ गाना गाना शुरु कर दिया. फिर एआर रहमान ने अपने सुपरहिट गानों को गाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
वहीं फैंस को सरप्राइज देने सिंगर मोहित चौहान, कीर्ति मोहन और इन सभी स्टार्स ने सोलो के अलावा साथ में भी परफॉर्मेंस दी. सब मे साथ में 'छैय्या छैय्या' गाना गाया.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में है.
ये भी देखें: Jr NTR की फिल्म 'Devara' का गाना हुआ लीक, फैन ने शेयर किया वीडियो