Ira Khan-Nupur Shikhare’s Udaipur Wedding: बुधवार शाम आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे ने उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं शेयर किए गए एक वीडियो में न्यूली मैरिड कपल डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को नुपुर और आयरा की दोस्त ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
उदयपुर के होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शुरू हुई इस वेडिंग सेरेमनी के लिए आमिर खान और उनकी मां जीनत हुसैन दुल्हन आयरा को स्टेज तक साथ लेकर आए. इस दौरान आयरा की मां को बेटी के लिए इमोशनल होते भी देखा गया.
इससे पहले मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी, जिसमें आमिर ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' के गाने 'इट्स मैजिक...' पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी. आमिर ने स्टेज पर सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया.
वहीं सोमवार को आमिर ने बेटी की मेहंदी सेरेमनी के मौक पर मेंहदी भी लगवाई थी. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहीं थी. आयरा खान और नूपुर शिखरे यूं तो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी.
इस दौरान नुपुप के लुक को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. शादी में नूपुर दौड़ते-भागते बारात लेकर पहुंचे थे. वो 8 किलोमीटर दौड़कर वैन्यू तक पहुंचे थे. वहीं उन्होंने शॉर्ट्स और बनियान में शादी की थी.
ये भी देखें : Animal: जब संदीप ने कराया स्क्रिप्ट के लिए इंतजार, बॉबी देओल ने अनिल कपूर से पूछा'ये डायरेक्टर कौन है?'