आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) 10 जनवरी को उदयपुर में रॉयल वेडिंग करेंगी. हालांकि बीते 3 जनवरी को आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. अब कपल का पूरा परिवार और दोस्त उदयपुर पहुंच गए हैं.
8 जनवरी को कपल की मेहंदी है और आयरा ने अपने हाथों पर नूपुर के नाम की मेहंदी भी रचा ली है. कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. पहली तस्वीर में आयरा हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह आंखों पर चश्मा लगाए बेहद कूल ब्राइड लग रही हैं.
लुक की बात करें तो आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. अन्य तस्वीरों की बात की जाए तो आयरा अपनी मेहंदी में दोस्ती के साथ नाचती दिखी. वहीं एक तस्वीर में नूपुर और आयरा के हाथों में एक दूसरे के नाम की मेहंदी लगी हुई है.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : पति Vicky Jain के लिए खत्म हुआ Ankita Lokhande का प्यार, कहा - तुम्हें Mannara पसंद है?