Iran Khan Wedding Unseen : आमिर खान की बेटी आयरा खान हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. कपल की ये शादी ग्रैंड अंदाज में हुई है जिसकी प्री वेंडिग फंक्शन की कुछ तस्वीरें आयरा ने शेयर की हैं. आयरा ने जो तस्वीरें शेयर कीं उसमें टीम ब्राइड और टीम ग्रूम के बीच गेम्स होते नजर आ रहे हैं.
आयरा की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें देख कर लग रहा है कि आमिर खान ने भी अपनी बेटी की शादी में अपने अंदर के बच्चे को जगाया और गेम्स में खूब पार्टिसिपेट किया. इसके अलावा एक तस्वीर में आयरा ने पति को ट्रोल किए जाने पर रिएक्ट किया. पूल के पास बैठे नूपुर की तस्वीर को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा- 'आप लोगों ने उसे इतना ट्रोल किया कि अब वह पूल के किनारे लेदर जैकेट और जींस पहने हुए है.'
दरअसल, आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इस दौरान नूपुर के आउटफिट को लेकर खूब चर्चा हुई थी. नूपुर वेन्यू तक शॉर्ट्स और वेस्ट पहने हुए 8 किमी की दौड़ लगाकर पहुंचे थे.जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
मुंबई में कोर्ट मैरिज के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के लिए रवाना हो गए थे. उदयपुर में आयरा और नूपुर की शादी के फंक्शन्स 4 दिन तक चले थे.
ये भी देखें: Parineeti Chopra का मुंबई फेस्टिवल में हुआ पहला लाइव सिंगिंग परफॉरमेंस, कहा - प्यार देने के लिए धन्यवाद