आमिर खान (Aamir Khan) के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. सुपरस्टार की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) से 3 जनवरी को शादी करने जा रही हैं. ऐसे में आमिर शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब आमिर के घर की तस्वीर सामने आई है, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.
इन तैयारियों की झलक सोशल मीडिया पर दिख रही है. वायरल हो रही इन वीडियो में आमिर खान का घर रोशनी से जगमगा रहा है. वहीं आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर की भी वीडियो सामने आई है. रीना के घर की बालकानी रोशनी से जगमगाती दिखाई दी.
बता दें, 3 जनवरी को रीना और आमिर की बेटी इरा जिम ट्रेनर नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी के बाद आमिर खान मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. नुपुर और इरा ने पिछले साल नवंबर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. इस कपल ने साल 2020 में ही अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया था.
ये भी देखें : John Abraham ने मुंबई के पॉर्श इलाके में खरीदा शानदार बांग्ला, इतने करोड़ रुपये बताई जा रही कीमत