आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) जिन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई की है. इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इरा ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने कभी भी पूरी तरह से सुंदर महसूस नहीं किया, लेकिन मैंने उस दिन किया था.
मैंने खुद को एक राजकुमारी की तरह महसूस किया. मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी भी एंगल से तस्वीरें खिंचवा सकती हूं और मैं अभी बहुत सुन्दर दिख रही हूं.' इरा रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. इरा खान की सगाई में आमिर खान और उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी शामिल थी.
ये भी देखें : Sharaddha Kapoor अब बहादुर लड़की Rukhsana के किरदार में आएंगी नजर
इससे पहले इरा ने नूपुर की मां की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें नूपुर की मां डांस करते नजर आ रही है. बता दें, इरा ने अपने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे को डेट कर रहीं थी. दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सगाई करने का फैसला किया.