एक्टर आमिर खान (Aamir Khan ) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में सगाई की तस्वीरें शेयर की है. दोनों 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे ( Nupur Shikhare) अब, जैसे ही एक दौड़ के लिए तैयार हो रहे हैं, इरा खान ने उनकी तारीफ में एक पोस्ट लिख कर कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनके पिता आमिर खान, मां रीना दत्ता, आजाद और कई लोग शामिल हैं.
इरा ने सबसे पहले नुपुर शिखारे की सगाई की पार्टी में दिल खोलकर नाचते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए इरा ने लिखा, 'क्या तुम्हें मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला मिला? वह मेरा दिल भर देता है.' एक दूसरी पोस्ट में, उन्होंने सगाई की कुछ प्यारी, अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक में वह इरा की मां रीना दत्ता (Reena Dutta) के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इरा ने दौड़ के दौरान नूपुर के प्रपोजल का एक वीडियो भी शेयर किया. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पिछले साल, अपने आयरनमैन के बाद, उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसके कारण ये तस्वीरें सामने आईं.
इरा ने आगे कहा, 'मैं पिछले 11 महीनों से इन तस्वीरों को लगाने की सोच रही हूँ. लेकिन मैं इसे वह समय और ध्यान देना चाहती थी जिसकी यह हकदार है.' उन्होंने कहा कि नूपुर एक और दौड़ के लिए पूरी तरह तैयार है और वह कल उनकी सहयोगी टीम बनने का इंतजार नहीं कर सकती.'
3 जनवरी, 2024 को इरा की शादी का अनाउंसमेंट खुद आमिर खान ने किया है, और उन्होंने कहा कि वह इरा की शादी में काफी भावुक होने वाले हैं. नुपुर ने पिछले साल सितंबर में साइक्लिंग रेस के दौरान इरा को प्रपोज किया था. नवंबर में, उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी सगाई का जश्न मनाया था.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan संग पार्टी में Deepika Padukone ने रेड हॉट ड्रेस में लूटा दिल, इन सितारों से सजी महफिल