आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan ) अपने मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikare) के साथ 2024 की शुरुआत में शादी करने वाली हैं. इससे पहले 3 नवंबर को उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए. इरा और नुपुर की केलवन सेरेमनी हुई, जिसमें परिवार के लोग आए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से केलवन फंक्शन की फोटो शेयर की है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं. वहीं नुपुर शिखरे ने भी फोटो शेयर कर इरा औऱ परिवार पर प्यार लुटाया है. इन तस्वीरों में आमिर खान नजर नहीं आए. बता दें कि कपल 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
क्या है केलवन फंक्शन
बता दें कि केलवन पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादियों में होती है. इस परंपरा में होने वाली दुल्हन और दूल्हे के माता-पिता एक-दूसरे के परिवारों को खाने पर इनवाइट करते हैं. दोनों तरफ से कुछ गिफ्ट भी दिए जाते हैं. दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदारों को भी बुलाया जाता है और वे दूल्हे और दुल्हन को गिफ्ट और आशीर्वाद देते हैं. यह दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों पर होता है.
ये भी देखें: Ali Merchant ने अपनी तीसरी शादी गर्लफ्रेंड Andleeb Zaidi संग की, पहली तस्वीरें आई सामने