आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ सगाई की है. दोनों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और फोटोज भी शेयर की है. साथ ही उन्होने उस शख्स के बारे में बताया है, जो उनकी सगाई पर सबसे ज्यादा खुश था.
इरा ने अपनी सास यानी नूपुर की मां प्रीतम शिखरे की फोटो शेयर की है. तस्वीरों में प्रीतम इंगेजमेंट पार्टी का लुत्फ उठाते दिख रही हैं. इन तस्वीरों में वो बेहद ही खुश नजर आ रही हैं और वहां मौजूद लोगों के साथ डांस कर रही हैं. एक फोटो में वो आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के साथ भी डांस करती दिख रही हैं.
इरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्या आप हमारी सगाई के सबसे खुश और मजेदार शख्स से मिले हैं.' आगे उन्होंने प्रीतम शिखरे को मेंशन भी किया.
ये भी देखें: Kartik Aaryan की फैन का एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत, एक्टर बोले- मुझे ही बुला लिया होता