Ira khan traveling in Auto Rickshaw: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी ईरा खान (Ira Khan) अपनी लग्जरी कार को छोड़ हाल ही में मुंबई में ऑटो रिक्शा की सवारी का मजा लेते नजर आई. अब सोशल मीडिया पर ईरा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने तारीफ की. एक यूजर ने ईरा की तारीफ करते हुए उन्हें डाउन टू अर्थ बताया. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक मात्र सिंपल स्टारकिड.' इसके अलावा और भी बहुत से यूजर्स उनकी सादगी की भी तारीफ की.
बता दें कि ईरा खान थिएटर डायरेक्टर है, उन्होंने Medea नाम का प्ले डायरेक्ट किया था जो साल 2019 में रिलीज हुआ था. इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक्टिंग की थी. ईरा एक्टिंग से काफी दूर है लेकिन फिर भी वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है. 18 नवंबर 2022 को ईरा ने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से सगाई की थी.
ये भी देखें: Urvashi Rautela New House: उर्वशी रौतेला बने नए बंगले की मालकिन, चोपड़ा घर की बन गई पड़ोसन