आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा खान की शादी में अपनी एक्स वाइफ किरण राव पर प्यार लुटाया है. आमिर खान का शादी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें आमिर कैमरे के सामने पोज़ देते समय किरण के गाल पर किस करते नजर आए.
पैपराजी को पोज देने के दौरान आमिर ने अपने बेटे आजाद को भी किस किया. इस दौरान रीना दत्ता भी साथ खड़ी पोज देते नजर आई. बता दें कि तलाक के बाद भी आमिर अपनी दोनों पत्नियों के साथ अच्छा रिश्ता बनाए हुए हैं.
परिवार के साथ पोज़ देने के अलावा, आमिर ने नए कपल की तस्वीरें खींचने में मीडिया की हेल्प की. परिवारों ने फोटोग्राफरों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हुए पोज देने में साथ दिया और लोकेशन और पोज बेहतर बनाने की कोशिश की.
फैमिली फोटो सेशन के बाद, आमिर ने विनम्रतापूर्वक पैपराज़ी का स्वागत किया, उनसे हाथ मिलाया और अपनी बेटी की शादी की बधाई पर धन्यवाद कहा. यहां तक कि आमिर कैमरामैन के साथ पोज देने के लिए घुटनों के बल भी बैठ गए.
आयरा खान और नुपुर शिखारे ने आधिकारिक तौर पर करीबी दोस्तों और परिवार के गवाहों के साथ अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में कपल, शादी के डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते नजर आए.
इस खास दिन के लिए, आयरा ने एक पारंपरिक सुंदर सा लहंगा पहना, जबकि नुपुर ने कंफर्ट देखते हुए काली बनियान और सफेद शॉर्ट्स में एक गैर-पारंपरिक लुक चुना.
आमिर खान और रीना दत्ता इस पल का जश्न मनाते हुए कपल का साथ देते कई जगह नजर आए. हरे रंग के ब्लाउज के साथ खूबसूरत सुनहरी रेशम की साड़ी पहने किरण राव इस खास पल को अपने मोबाइल में कैद करती नजर आईं.
आमिर खान ने कुर्ता और धोती के साथ पारंपरिक पोशाक पहनी और सिर पर साफा बांधा. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उन्होंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का गर्मजोशी से स्वागत किया, यहां तक कि उन्होंने मुकेश को गले भी लगाया.
आमिर ने नीता को बधाई दी और वे तीनों घर के अंदर चले गए. नीता अंबानी हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और इस दिल छू लेने वाले पल को पैपराज़ी ने कैद कर लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor का पुलिस की वर्दी में दिखा दबंग वाला लुक, क्या Rohit Shetty की फिल्म में आएंगे नजर?