Ira Wedding: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) 3 जनवरी को शादी (Wedding) के बंधन में बंधने को तैयार हैं. बीते दिनों शादी से पहले की रस्मों को निभाते हुए दोनों ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस कार्यक्रम में आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव भी नजर आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरा और नुपुर की शादी बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगी. वहीं 6 से 10 जनवरी के बीच दिल्ली और जयपुर में दो रिसेप्शन पार्टी आयोजित की होगी.
कहा जा रहा है जो सितारे न्यू ईयर में देश से बाहर होने के कारण शादी में शामिल नही हो पाएंगे वे रिसेप्शन में शामिल होकर कपल को आशीर्वाद देंगे.
आयरा खान फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी कर रही है. बीते साल सितंबर में दोनों ने इटली में सगाई की थी.
एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, 'मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है. परिवार में तो अभी से चर्चा होने लगी है कि आमिर को संभालना उस दिन क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं. मैं अपनी मुस्कान और आंसुओं पर काबू नहीं पा सकता हूं.'
ये भी देखें: Ahan Shetty की नई फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, Sajid Nadiadwala की फिल्म में दिखेंगे Suniel Shetty के बेटे