बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ऐसे एक्टर है, जिनकी एक्टिंग के सभी मुरीद है. एक्टर भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अंदाज आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है. एक्टर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' (The Song Of Scorpions) है, जो उनकी पुण्यतिथि के एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई है. तो आइए एक्टर के करियर की उन खास फिल्मों पर नजर डालते है, जिन्होंने एक्टर को इस मुकाम तक पहुंचाया.
इस फिल्म में इरफान खान ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसको अंग्रेजी नही आती है. इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे एक मिडिल क्लास इन्सान को अपने बेटे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाने के लिए मेहनत करती पड़ती है. ये फिल्म इस बात बहुत अच्छ तरीके से दिखाती है कि किस तरह से अंग्रेजी ना आने के चलते देश के लोगो की बौद्धिक क्षमता पर सवाल खड़े किए जाते है.
इस फिल्म में इरफान खान ने एक 55 साल के क्लर्क की भूमिका निभाई है. फिल्म में इरफान खान के खाने का डिब्बा किसी दूसरे महिला के पति के खाने के डिब्बे से बदल जाता है. इरफान खान खाना अच्छा लगने पर थैंक्यू की एक चिट्टी उस डिब्बे में रख देते हैं. फिर उस औरत से बात होना शुरू हो जाती है.
पान सिंह तोमर इरफान खान की सबसे यादगार फिल्मो में से एक है. यह फिल्म सैनिक और एथीलीट से बागी बने शख्स पान सिंह तोमर के जीवन पर बनाई गई है. इस फिल्म में इरफान खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उनको राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
2012 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म में इरफान खान अपनी जिन्दगी की कहानी को सुनाते देखे गये थे. ये फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो एक नाव में एक शेर के साथ लम्बा वक्त गुजारता है. इस फिल्म में इरफान खान की एक्टिग की तारीफ दुनिया भर में हुई थी.
स्लमडॉग की कहानी मुंबई के एक पुलिस इंस्पेक्टर (इरफान) से शुरू होती है, जो जमाल मलिक (देव पटेल) से पूछताछ करता है. जमाल मलिक, कौन बनेगा करोड़पति का एक प्रतिभागी है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और निर्देशक समेत कुल आठ ऑस्कर मिले हैं.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने दी थी Sharad Kelkar को लाइफ चेंजिंग एडवाइज, 'मेरी जितनी फीस है उससे अधिक काम करता हूं'