Irrfan Khan: इरफान खान को केवल उनका परिवार ही नहीं उनके चाहने वाले उन्हें बेहद याद करते हैं. अब खबर है कि एक्टर की पत्नी सुतपा सिकंदर (Sutpa Sikdar) दिवंगत एक्टर की लाइफ पर किताब लिखने का प्लान कर रही हैं.
अब सुतपा ने शनिवार को PTI से कहा कि वह इरफान के मजाकिया व्यक्तित्व पर एक किताब लिखना चाहती हैं. सुतपा ने कहा कि जब भी वह किताब लिखेंगी, वह नहीं चाहेंगी कि यह एक भावुक जर्नी हो.
सुतापा ने शनिवार रात फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता द्वारा इरफान पर एक नई किताब के विमोचन के मौके पर कहा कि वह चाहती है कि इस किताब में वह इरफान के मस्त मौला करेक्टर को ही दिखाए, जिससे यह एक मजेदार यात्रा बन सके. इस किताब को सुतपा ने नाम दिया है 'इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज' (A life in movies). किताब की एक झलक सुतपा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. इस किताब में एक्टर के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से लेकर उनके टेलीविजन का सफर, फिल्मी सफर को भी दिखाया जाएगा.
इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहा था. इरफान खान के जाने के बाद उनका परिवार जिसमें उनकी पत्नी सुतपा सिकदर और दो बच्चों पीछे रह गए.
ये भी देखें: Animal pre teaser: एक्शन से भरपूर टीजर में रणबीर कपूर का खूमखार अंदाज, लुंगी-कुर्ता में कुल्हाड़ी लिए दिखे एक्टर