दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil Khan)अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बेहतरीन काम करना चाहते हैं. वो फिल्म मेकर अन्विता दत्त की फिल्म 'कला' (Qala)से अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं. 15 नवंबर को मुंबई में एक भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. जहां बाबिल ने कहा कि वो अपने पिता की नकल करने के बजाए अपने खुद के हुनर को दिखाएंगे.
अप्रैल 2020 में इरफान के निधन के कुछ महीने बाद, बाबिल ने आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म की शूटिंग दो साल पहले शुरू की थी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, बाबिल ने माना कि वह 'बहुत दबाव' में थे और अब भी हैं, लेकिन अब ये प्रेशर मुझे मेटिवेट करता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि आप अपने पिता की कौनसी खूबियां हैं जो आप अपने साथ रखना चाहेंगे. इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उनके पिता की जो खूबियां थीं वो उनके साथ चली गईं. अब वो अपनी खूबियां एक्सप्लोर करेंगे.
बाबिल की फिल्म 'कला' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है .ट्रेलर में 1940 के दशक की युवा सिंगर तृप्ति डीमरी की कहानी को दिखाया गया है कि तृप्ति इंडस्ट्री की एक मशहूर सिंगर होती हैं, उनकी लाइफ काफी अच्छी चल रही होती, तभी फिल्म में बाबिल की एंट्री हो जाती है.
बाबिल के आते ही तृप्ति की जिंदगी अंधकार की ओर जाने लगती है. फिल्म को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज प्रोड्यूस कर रही है. ये फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Happy Birthday Aditya Roy Kapur: जन्मदिन पर जानिए एक्टर के बचपन से लेकर करियर तक की कुछ खास बातें