Is Aryan Khan Dating Larissa Bonesi: एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब शाहरुख के लाडले अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन की गर्लफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि आर्यन खान ब्राजीलियन एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी (Brazilian Star Larissa Bonesi) को डेट कर रहे हैं.
यूं तो इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन एक रेडिट यूज़र ने आर्यन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट खंगोलकर बताया कि वह लैरिसा और उनकी पूरी फैमिली को फॉलो करते हैं. और हाल हीं में आर्यन ने लैरिसा की मां को अपने क्लोदिंग ब्रैंड की जैकिट भी गिफ्ट की थी. बस इसी के चलते आर्यन और लैरिसा के रिश्ते की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं.
लैरिसा बोन्सी एक ब्राजीलियन मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर है. लैरिसा को बॉलीवुड के कई गानों में देखा जा चुका है. उन्हें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ गाने 'सुबह होने न दे' में देखा गया था.
इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ और सूरज पंचोली के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह गुरु रंधावा के म्यूजिक सॉन्ग 'सूरमा सूरमा' में भी नजर आई थीं. इतना ही नहीं वह अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी बॉयज' में भी एक छोटा रोल कर चुकी हैं.
यह भी देखें: Aryan Khan के क्लोदिंग ब्रांड का नया कलेक्शन हुआ लॉन्च, देखें कितनी है कपड़ों की कीमत