Prabhas and Kriti Sanon dating : एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टार फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) 25 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रविवार रात कृति और वरुण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा 10' (jhalak Dikhhla Jaa 10) के सेट पर पहुंचे. जहां दोनों खूब मस्ती-मजाक करते नजर आए.
शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण अपनी को स्टार कृति और साउथ एक्टर प्रभास के रोमांस को लेकर हिंट देते नजर आए. वीडियो में वरुण ने करण से पूछा कि माधुरी मैम के अलावा किसे हक नहीं है कि वो इतनी खूबसूरत दिखे? काजोल, रानी, करीना, आलिया और दीपिका. करण ने जवाब में दीपिका का नाम लिया और पूछा कि इस लिस्ट में कृति का नाम क्यों नहीं था.
जिसके जवाब में वरुण कहते हैं कि कृति का नाम इसमें इसलिए नहीं है क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है. फिर करण पूछते हैं कि किसके दिल में है? वरुण कहते हैं- एक आदमी है जो मुम्बई में नहीं है वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका के साथ.
अब वरुण के इस हिंट के साथ फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्टर प्रभास हैं जो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे हैं.
कृति और प्रभास दोनों ही फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ नजर भी आएंगे और इसी के टीजर रिलीज के बाद दोनों के डेटिंग की भी अफवाह उड़ी थी.
ये भी देखें : Happy Birthday Yami Gautam: लवली गर्ल इन फिल्मों में निभा चुकी हैं दमदार रोल