Ranbir Kapoor Performs Intense Workout In New Video: एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की भी तैयारी शुरू कर दी है. हालही में एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक्टर जबरदस्त वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर की मेहनत और कोशिशों को देख कर फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रणबीर की तारीफ करते हुए एक फैन ने कमेंट किया -'फिटनेस फ्रीक' कहा. एक और यूजर ने उन्हें 'जिम प्रमियों के लिए एक प्रेरणा' बताया. तो वहीं एक अन्य यूजर ने एक्टर को 'सबसे हॉट आदमी' बताया.
एक्टर के वीडियो को देख कर लोग कयास लगा रहे हैं कि रणबीर,संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. भंसाली के घर के बाहर रणबीर को पैपराजी ने स्पॉट किया था.
इस साल जनवरी में फिल्म 'लव एंड वॉर' की घोषणा की गई थी. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में रणबीर के अलावा विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इस साल नवंबर में फ्लोर पर आएगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों मनीष तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी हैं. संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के अलावा एक्टर के पास संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल पार्क' भी है.
ये भी देखें : Heeramandi में Sharmin Segal को ट्रोल किए जाने पर ऋचा चड्ढा ने किया रिएक्ट, 'ऐसे चटकारे लेकर तो...'