एक्टर संजय दत्त को लेकर मीडिया में खबर तेज थी कि एक्टर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा से चुनाव लड़कर राजनीतिक मैदान में उतर सकते हैं. कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस की टिकट पर करनाल से पूर्व सीएम के विरोध में खड़े होंगे. लेकिन अब इस मुद्दे पर ने खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने खबरों को झूठा बताते हुए, इसका खंडन किया है.
एक्स पर एक पोस्ट में नोट जारी करते हुए एक्टर ने लिखा- 'मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं खुद इसकी घोषणा करुंगा. कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास न करें.'
बता दें कि संजय दत्त एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता सुनील दत्त एक सांसद और मंत्री के रूप में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. संजय दत्त की पारिवारिक जड़ें हरियाणा के यमुनानगर से जुड़ी हैं. उनके पिता कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार में कार्यरत थे, और उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद पद पर थीं. इसके अलावा एक्टर भी इनेलो के अभय सिंह चौटाला के लिए हरियाणा में प्रचार भी कर चुके हैं.
इसमें कोई शक नहीं कि संजय दत्त भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर में से एक हैं. उन्होंने अपना सफर बॉलीवुड फिल्मों से शुरू किया और अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना लिया है. संजय दत्त इससे पहले 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'लियो' जैसी सुपरहिट साउथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो संजय कथित तौर पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ 'हेरा फेरी 3' में दिखाई देंगे. उनकी झोली में 'वेलकम टू द जंगल' भी है. फिल्म में सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, कृष्णा अभिषेक, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, मीका सिंह, जाकिर हुसैन, कीकू भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Kiran Rao ने शादी को लेकर दी औरतों को सलाह, कहा- शादी में घुटने होने लगे तो चुप मत बैठो!