Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस मुंबई में ही शादी करने वाली हैं.
इंडिया टुडे के मुताबिक,शादी में खास दोस्तों और फैमिली के अलावा 'हीरामंडी' की कास्ट को इनवाइट किया गया है. बताया जा रहा है कि शादी के इन्विटेशन कार्ड को किसी मैग्जीन कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें लिखा है - 'अफवाहें सच हैं.' मेहमानों को फॉर्मल आउटफिट पहनकर आने के लिए कहा गया है और शादी का जश्न मुंबई के बैस्टियन में मनाया जाएगा.
हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से अपडेट सामने नहीं आया है.कुछ वक्त पहले जब सोनाक्षी कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी तो बातचीत के दौरान कपिल ने एक्ट्रेस से शादी के बारे में पूछा था, जिसका जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा था कि वो शादी करने के लिए बेताब हैं.
कपिल ने उनसे बातों-बातों में पूछा कि वो कब शादी कर रही हैं! इस पर सोनाक्षी ने अपनी उत्सुकता दिखाते हुए बोला, 'जले पर नमक छिड़क रहा है, वो जानता है कि मुझे कितनी जोर से शादी करनी है.'
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की लव स्टोरी
सोनाक्षी और ज़हीर लंबे समय सेएक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ सलमान खान नेएक पार्टी होस्ट की थी जहां दोनों एक्टर्स की मुलाक़ात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. सोनाक्षी और ज़हीर ने 'डबल XL' नाम की फिल्म में भी साथ काम किया था.
सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल ही दोनों ने सोशल मीडिया पर दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार किया. अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने वाली ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
ये भी देखें : T20 World Cup: Amitabh से लेकर Varun Dhawan और श्रद्धा कपूर तक इन स्टार्स ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई