कैटरीना कैफ की बहन इसाबेला कैफ ने विक्की कौशल और कैटरीना के हल्दी फंक्शन से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं है. हल्दी फंक्शन में खींची गई तस्वीरों में इसाबेल को परिवार के साथ पोज देते हुए देखा गया था.
पहली तस्वीर में वो अपनी एक बहन सोनिया के साथ मुस्कुराती हुई दिख रही थीं, जो पारंपरिक पोशाक में थीं. इसाबेल और परिवार के कुछ सदस्यों को सीढ़ियों पर पोज देते हुए भी देखा गया.
ये भी देखें - Corona की चपेट में आई, Nora Fatehi अपनी खराब हालत को लेकर कही ये बात!
हालांकि इन फोटोज में कैटरीना गायब थीं. इसाबेल ने तस्वीरों को 'यादें' कैप्शन दिया और अपनी ड्रेस के बारें में बताया.
बता दें विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी की थी. इस इवेंट में सिर्फ 120 लोग शामिल हुए थे.