फिल्म 'कृष्णा कॉटेज' (Krishna Cottage) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने शादी के 14 साल बाद अपने पति से राहे अलग कर ली है. कपल ने 2009 में शादी की थी उनकी 9 साल की बेटी रियाना है. अब खबरें हैं कि कपल का तलाक हो चुका है. इस बात पुष्टी अलग हुए पति यानी पूर्व पति टिम्मी नारंग ने खुद किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए टिम्मी नारंग (Timmy Narang) ने बताया है कि ईशा से वह कानूनी रूप से नवंबर में ही कई म्यूचुअल शर्तों पर अलग हो गए थे. बेटी ईशा के पास है.
रिपोर्ट के अनुसार, टिम्मी नारंग ने कहा कि करीब डेढ साल तक तलाक पर विचार करने के बाद दोनों ने इसे फाइल करने का सोचा था. हम दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई भी संदेह है.
वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिलहाल हाल की रिपोर्ट्स नहीं पढ़ी हैं और कानूनी ऑप्शन को लेकर सोचना भी कोई ऑप्शन नहीं रहा है, क्योंकि हमारा तलाक पहले ही हो चुका है.
ईशा कोप्पिकर 'कृष्णा कॉटेज', 'डॉन', 'क्या कूल हैं हम', 'फिजा', '36 चाइना टाउन' जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं.
ये भी देखें: Golden Globes 2024: 'Oppenheimer' बनी बेस्ट फिल्म, 'Barbie' का गाना बना बेस्ट सॉन्ग