Happy Birthday Ishaan Khatter: भाई Shahid Kapoor संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं ईशान, देखें तस्वीरें

Updated : Nov 02, 2022 15:03
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Ishaan Khatter: एक्टर राजेश खट्टर और नीलिमा अज़ीम के बेटे ईशान खट्टर बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने भाई शाहिद कपूर की 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' (Vaah! Life Ho Toh Aisi!), से बतौर चाइल आर्टिस्ट शुरुआत की थी. माजिद मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' (2017) में वो पहली बार लीड रोल में नजर आए. 

 इसके बाद उन्होंने 'धड़क' (Dhadak-2018), 'खाली पीली' (Khaali Peeli) और ब्रिटिश मिनिसीरीज 'ए सूटेबल बॉय' (2020) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की.  ईशान, भाई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शाहिद, एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं. दोनों अक्सर एक साथ घूमते हैं और एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं. 

आइये आपको दिखाते हैं ईशान और शाहिद की कुछ तस्वीरें हैं, जो दोनों भाइयों के प्यार को दिखाती हैं. 

यूरोप में हैंगिन आउट
ईशान अपने भाई शाहिद, एक्टर कुणाल खेमू और कुछ अन्य दोस्तों के साथ मई 2022 में यूरोप टूर पर गए थे. यहां उन्होंने अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ पूरी यात्रा की झलकियां शेयर कीं.  ईशान ने शाहिद और कुणाल खेमू के साथ ट्रिप की एक पोस्ट शेयर की और इसे 'हैंगिन आउट' कैप्शन दिया. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में दोनों भाइयों ईशान और शाहिद के बीच का खूबसूरत बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आया. 

'बड़े मियां छोटे मियां'
इस साल फरवरी में शाहिद कपूर के बर्थडे पर, उनके भाई ईशान ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की एक शानदार तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों को शाम के वक्त समुद्र किनारे परफेक्ट बैकग्राउंड के साथ पोज देते हुए देखा गया. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया था, 'बड़े मियां, छोटे मियां. लव यू @shahidkapoor. जीतते रहो.'
शाहिद ने ईशान की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और लिखा था '. Love You. Muah @ishaankhatter' 

बचपन की यादें
शाहिद के 40वें जन्मदिन पर, ईशान ने एक कोलाज शेयर किया था. कोलाज में एक फोटो उनके बचपन की और दूसरी जिसमें बड़े भाई एक साथ पोज़ देते हुए थी. फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी कैसी है पहेली, कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाये. हैप्पी बर्थडे बड़े भाई. मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा.'

'हमें यह हमारे मामा से मिला'
शाहिद कपूर ने अपने सास-ससुर की 40वीं शादी की सालगिरह का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भाई ईशान के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों फिल्म 'आराधना' के गाने 'रूप तेरा मस्ताना' पर जमकर थिरके.  शाहिद ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'हमें यह हमारे मामा से मिला'. शाहिद ने अपने भाई ईशान और मां नीलिमा अज़ीम को टैग किया.

भाई के लिए शाहिद का प्यार 
पिछले साल ईशान के जन्मदिन पर, शाहिद ने अपने भाई को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए. साथ ही भाई के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा कि, 'हैप्पी बर्थडे @ishaankhatter बाई बिग लिटिल ब्रदर. तुम जानते हो मैं तुमसे प्यार करता हूं. भगवान आपको आशीर्वाद दें. शाहिद के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.

ये भी देखें : Happy Birthday Aishwarya Rai: एक नजर डालते हैं उनके निभाए कुछ दमदार किरदारों पर

Shahid KapoorBirthday SpecialIshaan Khatter

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब