फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बड़ी बेटी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutt) अब मां बनने वाली हैं. तमाम अटकलों और अफवाहों के बीच इशिता ने पति वत्सल सेठ के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. यूं तो इशिता के मां बनने की खबरें पहले से ही सुर्खियों में हैं पर फैंस कपल के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे.
शेयर की गई तस्वीरों में दोनों समुद्र किनारे पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों ने लिखा 'बेबी ऑन बॉर्ड'. कपल के इस पोस्ट के बाद से फैंस दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था तब यह बात सामने आई थी. इसके बाद एक बार फिर इशिता बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.
इशिता और वत्सल के घर पांच साल बाद किलकारी गूंजेगी. इशिता ने 28 नवंबर 2017 को एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी.
ये भी देखें : Ishita Dutta एयरपोर्ट पर एक बार फिर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल