Ishita Dutta New House: 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (vatsal Seth) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. अब हाल ही में कपल ने अपने नए घर का गृह प्रवेश किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इशिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गृह प्रवेश की पूजा के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. इस खास दिन पर ग्रीन साड़ी में नजर आने वाली इशिता ने लिखा, 'नई शुरुआत. मेरे गृह प्रवेश के लिए यह खूबसूरत साड़ी पहनी थी.'
इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी. अब शादी को 6 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है. बता दें, इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. जो 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं.
ये भी देखें: IPL 2023 Final : CSK-GT के मैच में Shubman Gill के जल्दी आउट होने पर ट्रोल हुईं Sara