'दृश्यम' (Drishyam) फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने बीते साल 19 जुलाई को बेटे वायु को जन्म दिया. इन दिनों वह मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के शो में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की. इशिता ने बताया कि, 'मेरी डिलीवरी आठवें महीने में हुई क्योंकि कुछ कॉम्प्लिकेशन थे. मैं बहुत जल्दी घबराने वाले इंसान में से हूं. हालांकि मेरे डॉक्टर ने मुझे विश्वास दिलाया.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सातवें और आठवें महीने में ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. मेरे डॉक्टर ने मुझे वर्कआउट करने के लिए मना कर दिया था. मेरी प्लेटलेट्स कम हो गई थीं. मैं दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रही.' इशिता ने शेयर किया कि डिलीवरी के 7 दिन पहले उन्हें रोजाना सुबह 4 से 5 बजे तक दर्द होता था और वह हॉस्पिटल पहुंची जाती थी लेकिन डॉक्टर्स उन्हें फाल्स अलार्म बताते थें और घर वापस भेज देते थें.
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब उन्हें वाकई लेबर पेन शुरू हुआ तो वह समझ भी नहीं पाई. लेकिन दर्द बढ़ते ही उन्होंने अपनी डॉक्टर को फोन लगाया और पता चला की डिलीवरी का टाइम आ गया है. इशिता कहती हैं कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उन्होंने अपने बाल धोए और मेकअप किया क्योंकि उन्हें जन्म देते समय भी अच्छा दिखना था.
ये भी देखें : Pulkit Samrat ने तबला बजाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, हिडन टैलेंट देख शॉक्ड हुई गर्लफ्रेंड Kriti Kharbanda