Ishq Vishk Rebound BO Collection Day 1: ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन की बॉलीवुड डेब्यू इश्क विश्क रिबाउंड 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसे दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉनस मिला. चलिए यहां जानते हैं निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित और इश्क विश्क फ्रेंचाइजी की फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 85 लाख का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है.
'इश्क विश्क रिबाउंड' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में पश्मीना और रोहित सराफ के अलावा नैला अग्रवाल और जिबरान खान ने अहम रोल प्ले किया है.
'इश्क विश्क रिबाउंड' साल 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता सिंह की सुपरहिट फिल्म 'इश्क विश्क' की सीक्वल है. रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है.
फिल्म की कहानी को घिसी-पिटी बताया जा रहा है जिसे नए चेहरों के साथ पेश कर दिया गया है. फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक है हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़ेगी.
देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है. वैसे इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या और चंदू चैंपिय़न से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है जिसके चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है.
ये भी देखें: Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आई सामने, दोस्तों के साथ दिए पोज