एक्टर ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस दौरान फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज डेट के साथ रिवील किया गया, जिसे शेयर कर ऋतिक ने अपनी बहन का हौसला बढ़ाया है. ये फिल्म 21 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ऋतिक ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'आप पर बहुत गर्व है पशमीना रोशन! आपने इस क्षण को अपने दम पर बनाया है! तुम्हें चमकता हुआ देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकता! आपकी स्प्रिट आपको बहुत दूर तक ले जाएगी! 'इश्क विश्क रिबाउंड' धमाल मचाने वाली है! पूरी टीम को शुभकामनाएं !'
शेयर किए गए पोस्टर में पश्मीना रोशन गोल्फ स्टिक के साथ बैठी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अपना पोस्टर शेयर करते हुए पश्मीना ने लिखा, 'एकमात्र शॉट जो वह मिस करती हैं वह वह है जिसे वह शूट नहीं करतीं.'
फिल्म में पश्मीना, सान्या का किरदार निभाती नजर आएंगी.
'इश्क विश्क रिबाउंड' में पश्मीना के अलावा रोहित सराफ, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रोहित सराफ राघव के किरदार में नजर आएंगे और नायला रिया का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं जिब्रान के किरदार का नाम साहिर है. फिल्म का निर्देशन निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने किया है, जिसे टिप्स फिल्म्स बैनर बनाई गई है.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant को आनन-फानन में ले जाया गया हॉस्पिटल? हार्ट संबधी बीमारी ने बढ़ाई चिंता