Ishq Vishk Rebound: 20 साल पहले आई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' 28 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे लेकर वो काफी खुश और उत्साहित हैं. इस फिल्म के लिए पश्मीना ने खूब मेहनत की है.
फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने फिल्म की घोषणा के बाद आज रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. सीक्वल में पश्मीना के अलावा रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. बता दें कि फिल्म 'इश्क विश्क' से ही शाहिद कपूर और अमृता राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
पश्मीना रोशन ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सालो की तपस्या और कड़ी मेहनत आखिरकार फल दे रही है. मैं स्क्रीन पर अपना पहला अनुभव आपके लिए लाने के लिए बेहद उत्साहित, घबराई हुई हूं.'
आपको बता दें कि 'इश्क विश्क रिबाउंड' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ये एक बेहद खूबसूरत सी लव स्टोरी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की कहानी साल 2000 के बाद जन्में यंगस्टर को देखते हुई बनाई गई है. यह फिल्म निर्देशक निपुण अविनाश धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी.
ये भी देखिए: Dalljiet Kaur ने इंस्टाग्राम पर पति Nikhil Patel को किया अनफॉलो, क्या जुदा हो जाएंगे कपल के रास्ते?