Ishq Vishk Rebound Teaser: ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन की पहली फिल्म इश्क विश्क रिबाउंडका टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में पश्मिना के अलावा रोहित सराफ, जिबरान खान और नैना ग्रेवाल भी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. 'इश्क विश्क रिबाउंड' साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क प्यार व्यार...' का सीक्वल है. 21 साल बाद प्यार का यह खुमार फिर से लौट रहा है.
'इश्क विश्क रिबाउंड' का टीजर देख कर कहा जा सकता है कि इस बार दो-दो कपल्स के कारण फिल्म में कॉलेज रोमांस का अलग फ्लेवर मिलने वाला है. मेकर्स ने फिल्म में 'इश्क विश्क प्यार व्यार' गाने को जहां रीक्रिएट किया है, वहीं इस बार रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का मिलेगा. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा.
निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन बनी 'इश्क विश्क रिबाउंड' अगले महीने 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'इश्क विश्क प्यार व्यार...' से शाहिद कपूर और अमृता राव ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. कॉलेज लाइफ रोमांस पर बनी यह फिल्म हिट साबित हुई थी, जबकि इसके गाने सुपरहिट.
ये भी देखें : imran Khan: डेटिंग कंफर्म करने के बाद पहली बार Lekha Washington ने इमरान खान संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर