एक्टर ऋतिक रोशन की बहन और राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. ये फिल्म इसी महीने 21 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने पश्मीना को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि पश्मीना, राजेश रोशन की बेटी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पश्मीना को कास्ट करने से पहले 12 एक्टर का ऑडिशन लिया था.
रमेश तौरानी ने कहा कि, 'एक दिलचस्प बात यह थी कि जब हमने पश्मीना का ऑडिशन लिया, तो हमें बिल्कुल भी पता नहीं था कि वह बॉलीवुड संगीतकार और निर्माता राजेश रोशन की बेटी है. उन्होंने आगे कहा कि, शूटिंग के दौरान उन्होंने न तो राजेश रोशन और न ही ऋतिक ने पश्मीना की के लिए कोई मदद मांगी.
प्रोड्यूसर ने बताया कि, भाई-भतीजावाद पर बहस बेकार है. उन्होंने दावा किया कि 'फिल्ममेकर्स के पास प्रसिद्ध हस्तियों के बच्चे नहीं हैं, और जो स्टार किड्स पर्याप्त रूप से कुशल नहीं हैं, वे इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाए हैं.'
आपको बता दें कि 'इश्क विश्क रिबाउंड', जो साल 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म 'इश्क विश्क' का रिबूट है. निपुण धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी 'इश्क विश्क रिबाउंड' का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. यह मूवी 28 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। अब यह मूवी 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की थी ये प्लानिंग