Ishq Vishk Rebound: एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क-विश्क' की सिक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन और रोहित सराफ नजर आने वाले हैं. हालांकि चर्चा ये भी है कि शाहिद कपूर फिल्म में अपने कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
'इश्क विश्क रिबाउंड' में शाहिद के कैमियो को लेकर जब सवाल पूछा गया, तो फिल्म के डायरेक्टर निपुण धर्माधिकारी ने कहा, 'आपको यह 21 जून को पता चलेगा.' फिल्म में शाहिद कपूर की मौजूदगी की जानकारी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माता सिनेमाघरों में दर्शकों को सरप्राइज देने की कोशिश कर रहे हैं.
पिंकविला से खास बातचीत में रोहित सराफ ने खुलासा किया कि इश्क विश्क के एक्टर शाहिद कपूर और अमृता राव ने अभी तक 'इश्क विश्क रिबाउंड' नहीं देखी है. हालांकि एक्टर टीम के लिए काफी सहायक रहे हैं.
'इश्क-विश्क' शाहिद के लिए बेहद खास रही है, क्योंकि एक्टर इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. ये शाहिद की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रही है. फिल्म में उनके साथ अमृता राव थीं. 2003 की इस फिल्म में शेनाज ट्रेजरी भी थीं. उन्होंने कमीने, हैदर, जब वी मेट, विवाह, चुप चुप के, कबीर सिंह, जर्सी, उड़ता पंजाब, फटा पोस्टर निकला हीरो, शानदार, दीवाने हुए पागल और 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में काम किया है.
शाहिद कपूर को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. जिसमें कृति सनोन ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई. शाहिद के पास अब रोशन एन्ड्रूज की 'देवा' भी है. यह फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी देखिए: Adil Hussain ने की संदीप रेड्डी वांगा की 'Animal' को लेकर की टिप्पणी, 'मुझे 100-200 करोड़ मिलते...'