Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सोमवार रात मुंबई स्पोर्ट्स एरिना में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल मैच में अपनी टीम 'मुंबई सिटी FC' को सपोर्ट करने पहुंचे थे. जहां रणबीर की टीम फुटबॉल टीम ने 'FC गोवा' को हरा कर ISL के फाइनल में जगह बना ली है.
मैच के बाद रणबीर ने पत्नी आलिया भट्ट के साथ मैदान पर जश्न मनाया. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वीडियो में दोनों मैदान में आकर हाथ हिलाकर भीड़ का आभार जताते नजर आ रहे हैं.
स्टेडियम से रणबीर-आलिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्टर ने व्हाइट और ग्रे टी-शर्ट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग जॉगर्स के साथ पेयर किया था. वहीं, आलिया ने भी चेक लिनन शर्ट और शॉर्ट्स में खुद को कैजुअल रखा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वे भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. पौराणिक फिल्म में साई पल्लवी, यश और सनी देओल, लारा दत्ता, अरुण गोविल जैसे कई कलाकार हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है.
इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में 'लव एंड वॉर' है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं. एनिमल का सीक्वल भी पाइपलाइन में है, जिसका नाम 'एनिमल पार्क' है. वहीं, आलिया 'जिगरा' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इसमें उनके साथ वेदांग रैना नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Sanjay leela Bhansali: लॉस एंजेलिस में चला फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' का जादू,'महिलाओं को सुनने की...'