म्यूजिक कंपोजर स्माईल दरबार (Ismail Darbar) ने म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) पर पैसे देकर ऑस्कर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया था. दरअसल, रहमान ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे, जिसके बाद स्माईल ने उन पर इस तरह के आरोप लगाएं थे. अब हाल के अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस्माइल ने इस घटना को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है.
तरण आदर्श के साथ इंटरव्यू के दौरान इस्माइल ने कहा था कि, 'अगर मैंने बोला है तो बोला है. जब से रहमान का पीआर देखा और उसे म्यूजिक से दूर पाया, तब से मुझे उससे चिढ़ हो गई. पहले मैं उसे चाहता था कि क्योंकि लगता था कि उस आदमी में कुछ बात है. कुछ अलग सोचता है, लेकिन जब मालूम पड़ा कि ये पीआर में लगा पड़ा है कि कैसे ऑस्कर मिलना चाहिए? कैसे ग्रैमी मिलना चाहिए? उसके अलावा उसे कुछ और समझ नहीं आ रहा है और आप देखिए उसका काम गड़बड़ हो रहा है.'
इस्माइल ने आगे कहा कि, 'जिस काम के लिए ऊपर वाले ने भेजा है, जिस काम के लिए दुनिया तुमसे प्यार करती है. उस काम के साथ बेइमानी तो मत करो. मेरा मैसेज उस तक ऐस ही पहुंच सकता था. अगर मैं उसे कॉल करके बोलूंगा तो वो नहीं मानेगा. उनको अच्छी तरह पता है कि ऑस्कर किस चीज के लिए मिला है, किस गाने के लिए मिला है. वो बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं. रहमान एक टैलेंटेड आदमी है और उसे अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इतना पैसा कमाकर क्या करेगा? आप उतना ही खाओगे जितनी आपको भूख लगती है.'
बता दें कि एआर रहमान ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में अपने काम के लिए दो ऑस्कर जीते थे.
ये भी देखिए: Dalljiet Kaur Wedding : एक दूजे के हुए Nikhil Patel और Dalljiet Kaur, ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें की शेयर