एक्टर अनुपम खेर (Anupam Khher) ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बारे में IFFI के जूरी प्रमुख नदाव लैपिड (Nadav Lapid) की टिप्पणियों पर एक और वीडियो शेयर किया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में वो इजरायल के काउंसल जनरल कोब शोशानी के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद, कोब शोशानी ने हमारे स्कूल का दौरा किया.
हमारी दोस्ती इतनी मजबूत है कि किसी व्यक्ति की अभद्र टिप्पणी से प्रभावित नहीं हो सकती. लेकिन मैं वास्तव में आपके हावभाव, उदारता और दयालुता की सराहना करता हूं.' वीडियो में अनुपम ने शोशानी से इंट्रोड्यूस करवाया जिसमे शोशानी कहते नजर आ रहें है कि उन्होंने एक साल पहले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखी थी.
ये भी देखें : Raveena Tandon पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ होगी
उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने सबसे पहले सुबह अपने दोस्त अनुपम को फ़ोन करके उन बेवकूफी भरी बातों के लिए इजरायल सरकार की तरफ से माफ़ी मांगी और कहा नादाव की टिप्पणियों का इजरायल सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.'