फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है. ऐसे में कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम भी शामिल है. उनकी टीम के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है, जिसके बाद से उनके फैंस चिंतित हैं.
वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम ने बताया है की, 'नुसरत वहां फंस गई हैं वो वहां एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंची थी. लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद टीम ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की.' टीम का कहना है कि, 'आखिरी बार नुसरत से शनिवार की दोपहर 12:30 बजे उनसे बात बात हुई थी. वह एक तहखाने में सुरक्षित थी. लेकिन अब उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है.'
हालांकि उनकी टीम नुसरत को वापस लाने की कोशिश कर रही है. बता दें, बीते शनिवार को हमास और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ गया. जिसमें गाजा पट्टी में 200 लोगों की जान गई है. फिलहाल वहां की स्थिति इस तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये भी देखें : Shahid Kapoor को वाइफ Mira Rajput ने सरेआम दे डाली चेतावनी, फैंस भी एक्टर पर लूटा रहे हैं प्यार