सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल से एक माने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे हैं और अब बॉलीवुड के गलियोरों में दोनों की शादी की चर्चा हो रही है.
हाल में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में अपने शादी को लेकर बाती की. इस दौरान सिद्धार्थ ने कहा, 'अगर मैं शादी कर रहा होता तो मुझे लगता है कि आज इसे सीक्रेट रखना काफी मुश्किल होगा. हमने महसूस किया है कि शादी की बात कहीं न कहीं से बाहर आ ही जाएगी.'
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की अफवाहें उन्हें परेशान करती हैं?. इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'नहीं, यह मुझे परेशान नहीं करता है. इंडस्ट्री में 10 साल बिताने के बाद, मुझे नहीं लगता कि इसमें परेशान होने वाली कोई बात है.'
एक्टर ने बताया कि उन्हे पैपराजी के छुपकर उनकी तस्तवीरें लेना नहीं पसंद है. उन्हे यह घुसपैठिया जैसा लगता है. इससे बेहतर वे उन्हे पोज देने के लिए कह सकते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' और 'मिशन मजनू' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) में भी काम करेंगे. वहीं जल्द ही एक्टर धर्मा प्रोडक्शन की 'योद्धा' की शूटिंग शुरु करेंगे.
ये भी देखें: 'Jawan' Updates: Shah Rukh Khan Nayanthara संग राजस्थान में करेंगे 'Jawan' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग