Ratan Raajputh On Broken Relationship: 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों वह टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. छोटे पर्दे की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रहीं रतन ने हाल ही में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) के बारे में बात करते हुए अपने ब्रेकअप फेज का दर्द बयां किया.
रतन राजपूत ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में बताया कि वो एक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिनसे उनका कुछ समय बाद ही ब्रेकअप हो गया था. रिश्ता भले ही शॉर्ट पीरियड तक रहा, लेकिन ब्रेकअप से उबरने में उन्हें एक-दो साल नहीं बल्कि 9 साल लग गए. रतन राजपूत ने ये भी कहा कि सेलिब्रिटीज काम के चलते कई बार स्ट्रेसफुल सिचुएशन से गुजरते हैं, लेकिन दिल टूटने के दर्द से उबरना बहुत मुश्किल होता है.
रतन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि दुनिया दिन-ब-दिन नकली होती जा रही है. जब कोई सुसाइड करके अपनी जिंदगी को खत्म कर देता है तो लोग सोशल मीडिया पर RIP के मैसेज करते हैं और बताते हैं कि वे मृतक के कितने अच्छे दोस्त थे. मेरा कहना ये है कि जब वह शख्स जिंदा था, तब ये लोग कहां थे? जब वह जिंदा था, तब आप लोग उसके पास क्यों नहीं पहुंचे? जब कोई इंसान डिप्रेशन से जूझता है तो वे अकेले रहने लगते हैं, उस वक्त दूसरों को उनके पास जाना चाहिए. दोस्तों को उनके साथ दिल से दिल की बात करनी चाहिए, ना कि मरने के बाद उन्हें याद करना चाहिए.'
रतन टीवी शो 'संतोषी मां: सुनिए व्रत कथाएं', 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' और 'महाभारत' जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कई साल पहले 'रतन का रिश्ता' में भी भाग लिया था.
ये भी देखें : Adnan Sami को आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दे डाली नसीहत, बोलीं- ट्विटर पर ज्यादा सोचने के बजाय..